बरबीघा बिस्कोमान भवन में बिना ताला तोड़े लगभग तीन लाख हुई चोरी, केंद्र प्रभारी और रात्रि प्रहरी पर संदेह
शेखपुरा जिले के बरबीघा बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में बीते दिनों चोरी हो गई। चोरों ने बिना ताला तोड़े ही लगभग 3 लाख रुपया चुरा लिया है। इस मामले में क्षेत्रीय पदाधिकारी पल्लवी पांडे ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि केंद्र के प्रभारी दीपक कुमार तथा रात्रि प्रहरी बभनबीघा गांव निवासी अशोक कुमार के द्वारा 11 नवंबर को दूरभाष पर सूचना दी गई कि केंद्र में चोरी कर खाद बिक्री से प्राप्त नगर 294425 रु की चोरी हो गई है। जिला मुख्यालय के आदेशानुसार जब क्षेत्रीय प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना किया उन्होंने केंद्र में लगा ताला और दरवाजा भी सही सलामत पाया। उन्होंने जब कर्मियों से इस सम्बंध में बात की तो रात्रि प्रहरी अशोक कुमार तथा कृषि केंद्र प्रभारी दीपक कुमार का बयान भी अलग-अलग पाया गया। चूंकि इन दोनों के पास बिस्कोमान कृषि केंद्र का एक-एक चाबी रहता है, इसलिये इस मामले में इनकी संदिग्ध भूमिका पर शंका जाहिर किया है। दोनों के द्वारा नगद को गायब कर के उसे चोरी का रूप देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी से दोनों व्यक्तियों को मुख्य आरोपी मानते हुए कार्यवाही कर केंद्र से चोरी किए गए रुपयों की बरामदगी की आग्रह भी किया है। वहीं थाना प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है। जल्द ही चोरी की इस घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा।