पटनाबिहारराजनीति

बिहार में आज होगा मुख्यमंत्री का चुनाव, NDA घटक दलों की बैठक में होगा फैसला

पटना में आज थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में NDA के घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। इसके पहले आज सुबह में भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक सम्पन्न हो गई है, वहीं नितीश कुमार के आवास में जद यू विधायक दल की बैठक फिलहाल जारी है। हालांकि उप मुख्यमंत्री पद के लिये अभी भी संशय बरकरार है। क्योंकि सुशील मोदी के नाम पर भाजपा एकमत नहीं है। गौरतलब हो कि हाल ही में सम्पन्न हुए बिहार बिधानसभा चुनाव में तमाम एग्जिट पोलों को झुठलाते हुए जनता ने NDA को बहुमत दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!