अगलगीधर्म और आस्थाशेखपुरा

पटाखे से लगी आग, बड़ी मशक्कत से आग पर हुआ काबू

पूरा देश आज दीपावली की खुशियां मनाने में मशगूल है। दीपों का ये पवित्र त्योहार लोगों के जीवन मे सुख-समृद्धि और शांति लाता है। वहीं पटाखों की बजह से कहीं-कहीं इन खुशियों में बाधा भी पहुंचती है। ऐसा ही एक नजारा आज शेखपुरा शहर के जमालपुर मुहल्ले में देखने को मिला। जब पटाखों की बजह से यहां आग लग गई। दरअसल बच्चों के जलाए पटाखे से एक ताड़ के पेड़ में आग लग गई, पूरा पेड़ धु-धु कर जलने लगा। आस-पास आबादी भी थी, समय रहते अगर यहां के निवासियों ने आग पर काबू नहीं किया होता तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

मगही न्यूज जिलेवासियों सावधानी के साथ पटाखे जलाने की अपील करता है साथ ही सभी को दीपों के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामना भी देता है।

Back to top button
error: Content is protected !!