राजनीतिशेखपुरा

ग़ज़ाली ने दीपावली पर शेखपुरा की जनता को दी बधाई, कहा जनता का प्यार ही है हमारा सम्बल

शेखपुरा से लोजपा के तेज-तर्रार प्रत्याशी एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष मो इमाम ग़ज़ाली ने विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत किया और इस चुनाव में सभी जाति और धर्म से अलग 14,995 वोट उन्हें मिला। जिसमें 1872 वोट मुस्लिम जाति का मिला। मो. इमाम ग़ज़ाली ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि शेखपुरा की जनता का जो प्यार मिला है, उससे मेरा राजनीतिक इच्छा शक्ति और मजबूत हुआ है। साथ ही यह भी कहा कि सभी जाति और धर्म के लोगों का स्नेह मुझे मिला है। यही मेरा सम्बल है। शेखपुरा की जनता को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी समय हर सुख और दुख में जब भी याद करेंगे मैं एक भाई की तरह आपके साथ खड़ा रहूंगा। शेखपुरा में आपसी सद्भाव और भाईचारा को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!