शेखपुरा
नाबालिग युवती की हत्या कर लाश खेत में फेंका, दुष्कर्म की आशंका, पत्थर से कुचलकर हुई है हत्या
शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के करीमनबीघा गांव के पास एक नाबालिग युवती की अर्धनग्न लाश बरामद हुई है। मृतका के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक आस पास के ग्रामीणों ने आज सुबह खेत में एक युवती की लाश को देखा। खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक युवती का सर पत्थर से कुचलकर मारा गया है और फिर लाश को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया है।
खबर मिलने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर उचित कार्रवाई कर रही है। लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।