पुराने विवाद को लेकर दो पक्षो में गोलीबारी, आधा दर्जन लोग जख्मी, पटना हुए रेफर
शेखपुरा जिला के सिरारी ओपी के अंतर्गत भदौस गांव में आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हो गई। जिसमें जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड प्रमुख अवधेश कुमार के भाई और उनके दो भतीजे को गोली लग गई। इस घटना के बाद तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में शेखपुरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। स्थिति गम्भीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है। दबंगों ने प्रमुख के भाई विनोद सिंह और भतीजे मिथिलेश कुमार के साथ-साथ गौरव कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है।यह लोग भदौस गांव के रहने वाले हैं। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जब उनका भतीजा गौरव कुमार शाम को शौच करने के लिए घर से बाहर निकला तो रास्ते में गांव के ही शिव शंकर सिंह, गुड्डू सिंह ,नवीन सिंह आदि उनके साथ मारपीट और गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसके अलावा पिस्तौल और लाठी से उस पर हमला कर दिया।
जब इसके बचाव के लिए मिथलेश कुमार और बिनोद सिंह आये तो उन लोगों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट किया। गौरव कुमार के सिर में गोली लगने का खबर सामने आ रही है। जबकि मिथिलेश कुमार के पैर में गोली लगी है। वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों ने शिव शंकर सिंह, गुड्डू सिंह और रवि सिंह के भी घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने गांव में कैम्प कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।