शेखपुरा में इन दिनों इनर व्हील क्लब जहां गरीब और असहाय लोगों के बीच निरन्तर उनको मूलभूत सुविधा पहुंचाने को लेकर तरतरप्ता दिखा रहा है, वहीं इससे गरीब तबके के लोगों को काफी मदद भी मिल रही है। इनर व्हील क्लब के बेहतर सामाजिक कार्यों को स्थानीय पत्रकारों का भी सहयोग मिल रहा है और मीडिया में लगातार दिखाया जा रहा है। पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिये क्लब की अध्यक्षा मंजू कुमारी के द्वारा दिवाली के मौके पर मास्क और मोमबत्ती देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए पत्रकार में दैनिक भास्कर अखबार से चंदन कुमार वर्मा, जी न्यूज पत्रकार रोहित कुमार, कशिश न्यूज के पत्रकार धर्मेंद्र कुमार, दैनिक जागरण से अभय कुमार, साधना न्यूज से धीरज कुमार सिन्हा और मगही न्यूज के सहयोगी रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार को इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा मंजू कुमारी और उनके पति के द्वारा समानित किया गया।