स्वच्छता अभियान

शहर में मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप को कम करने हेतु नगर परिषद ने करवाया फॉगिंग मशीन से एन्टी लारवा का छिड़काव

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए नगर परिषद के द्वारा पूरे शहर में फॉगिंग मशीन से केमिकल का छिड़काव किया गया। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही मच्छरों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जहां लोगों का घरों में रहना मुश्किल है, वहीं मच्छर जनित विभिन्न प्रकार के रोगों के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में इसके प्रभाव को कम करने के लिए शहर में फॉगिंग के साथ-साथ जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खासकर फैज़ाबाद, चंदुकुआं, शेरपर, पुरानी शहर, बुल्लाचक, मिशन चौक आदि जलजमाव बाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एंटी लारवा छिड़काव के उपरांत हरेक वार्ड में बारी-बारी फॉगिंग किया जा रहा है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने शहरवासियों से रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने के साथ-साथ मच्छर को मारने या भगाने की आधुनिक या परंपरागत तरीके का उपयोग करके से बचने की सलाह दी है। गौरतलब हो कि शहर में जलजमाव के कारण मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की समस्या से संबंधित खबर मगही न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था।

Back to top button
error: Content is protected !!