शेखपुरा
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ मारपीट, एक ही परिवार के 4 लोग घायल
धर्मेन्द्र कुमार/रिपोर्टर
शेखपुरा के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोहदा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। आरोपी विजय मंडल, मुकेश मंडल, विकास मंडल, प्रभु मंडल, रेखा देवी, सुनैना देवी ने लाठी और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में जोगी महतो, दुलारचंद महतो, तपेश्वर महतो, पूनम देवी, धर्मराज कुमार को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल धर्मराज कुमार ने बताया कि मेरे खेत से धान का फसल काट कर ले जा रहा था, बिरोध करने पर अचानक हमला कर दिया। पीड़ित के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।