खास खबर/लोकल खबरधर्म और आस्थाशेखपुरा

धनतेरस और दीपावली के लिये लोगों ने जमकर की खरीदारी, कोरोना का नहीं दिखा असर

शेखपुरा जिले में धनतेरस और दीपावली के लिये लोगों ने बाजार में सजी दुकानों में जमकर खरीदारी किया। कोरोना महामारी के खौफ से अनभिज्ञ लोगों की दिन भर भीड़ बाजार में उमड़ी रही। इस दौरान लोगों ने जमकर धनवर्षा भी किया। कोरोना के कारण बाजारों में छाई भयानक मंदी के बाद पहली बार बाजार में इतनी रौनक देखने को मिली। आज सुबह से बाजार में खरीददारों की लगी भीड़ से व्यापारियों के चेहरे भी खिले-खिले नजर आए।

इस बार हालांकि कई लोगों की जेबों पर कोरोना महामारी का असर देखा गया वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर छोटे-बड़े वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, बर्तन, ज्वेलरी, घरेलू सामान, मिट्टी के दिये, पटाखे, पूजा की सामग्री आदि की जमकर खरीदारी की।

बर्तन, पूजा सामग्री, मिट्टी के दिये, पटाखे, घरेलू सामान की दुकानों पर भीड़ ज्यादा देखने को मिली, तो ज्वेलरी दुकानों में इस बार रौनक थोड़ा कम नजर आया। इस दौरान बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक से लेकर मुख्य बाजार झंडा चौक तक बाजार में मेले जैसा माहौल बन गया था।

लोगों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाई हो रही थी। एक तरफ जहां कोरोना के भय से दूर छोटे-छोटे बच्चे पटाखे और घरौंदों की खरीदारी के लिये बाजार में घूमते पाए गए।

वहीं दूसरी तरफ गरीब परिवार के छोटे-छोटे बच्चे भी दुकान सजाकर सामान बेचते हुए देखे गए। पेट की आग ने इन्हें कोरोना से लड़ने को मजबूर कर दिया। सभी त्योहारों की तरह इस बार की दीवाली पर भी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई आर्थिक मंदी का असर साफ-साफ देखा गया। फर्क सिर्फ इतना है कि अब लोगों ने कोरोना से डरना बन्द कर दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!