शेखपुरा
दो प्रेमियों ने मंदिर में कर लिया विवाह, शादी को कानूनी मान्यता के लिए जा रहे हैं कोर्ट
शेखपुरा जिला के बुधौली मुहल्ला के रहने वाले लाछो मांझी के पुत्र रंजीत कुमार ने अपनी प्रेमिका से आज शादी कर ली। बंगाल की रहनेवाली काजल से उसका प्रेम कई महीनों से चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई। आखिरकार दोनों ने एक होने का फैसला किया और परिवार की रजामंदी से दोनों ने कोर्ट के रास्ते में एक मंदिर में शादी कर ली।
रंजीत कुमार ने बताया कि अपनी शादी को कानूनी मान्यता देने के लिये वो अभी कोर्ट जा रहा है।