खास खबर

सालों से लड़की का शारीरिक शोषण कर रहा था युवक, जब शादी की बात आई तो मार-पीट कर गाड़ी से फेंक दिया

शेखपुरा जिला के बरबीघा की रूपा (काल्पनिक नाम) का पटना के सुमित कुमार सिंह से करीब 6 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का झूठा ख्वाब दिखाकर बात-चीत से शुरू हुआ सिलसिला शारीरिक सम्बंध तक भी पहुंच गया। पटना के गोला रोड निवासी अमित सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह का पटना में लैपटॉप एवं कंप्यूटर का दुकान है। 6 सालों तब शारीरिक शोषण के बाद उसने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी से इनकार कर दिया। उसके जीजा अमित कुमार सिंह ने बहला-फुसलाकर सुमित कुमार से मिलाने के बहाने बरबीघा के पास एक पुल पर सुमित कुमार और उसके जीजा और उसका भाई ने मिलकर मारपीट किया और गाड़ी से धकेल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घायल युवती ने बताया कि हमें करीब 9 बजे रात में सुमित कुमार के जीजा अमित कुमार लेने के लिए आया था।

उसके बाद हमारे साथ मारपीट एवं बदसलूकी किया। शादी के लिए सुमित कुमार राजी था। लेकिन उसके परिवार वाले दबाव में जोर जबरदस्ती से उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से कराने के लिए तैयार था। जब इसकी भनक हमें मिली तो हमने बिरोध किया तो धोखे से इस घटना को अंजाम दिया गया। लड़की की मां ने थाना में सुमित कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और सुमित के भाई के ऊपर एवं उसके परिवार वाले के ऊपर मामला दर्ज करवाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!