मजदूर को घर से बुलाकर ले गया ठीकेदार, फिर गला रेतकर हुई हत्या
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार सहायक थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के सुमिरन टोला के 36 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी और लाश को बघार में फेंक दिया। यह घटना मंगलवार को हुई। मजदूर की क्षत विक्षत लाश को निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जोगना गांव के बघार से बरामद की गई है । युवक की बरामद लाश को जब्त कर वारिसलीगंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इसके बाद मृतक की लाश को गांव लाया गया। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक सुमिरन टोला निवासी स्व बिंदेश्वरी मांझी का पुत्र बताया जा रहा है। जो हरियाणा के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वह पिछले माह हरियाणा से घर वापस लौटा था। तीन दिन पहले हरियाणा से एक लेबर एजेंट उसका घर पहुंचा और उसे मजदूरों के बीच पैसा बांटने हेतु अपने साथ लेकर वारिसलीगंज की ओर 2 दिन पहले निकला था। दो दिन से उसका कोई खबर परिवार वालों को नहीं मिल रहा था।
मंगलवार को अचानक जोगना गांव के लोगों ने लाश को देखकर पुलिस को खबर किया। युवक की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद माले के जिला नेता कमलेश प्रसाद एवं देवन मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे। उन्होंने हत्या की घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित गरीब परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।