लापताशेखपुरा

कल से गायब है 22 वर्षीय युवती, परिजनों ने ढूंढने में मदद की लगाई गुहार

शेखपुरा जिले के सदर अंतर्गत कारे गांव की 22 वर्षीय बबिता कुमारी नामक युवती कल रात से गायब है। यह युवती रामविलास यादव की पुत्री है और हरे रंग की साड़ी में घर से निकली है। परिजनों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से लड़की की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। इसी दरम्यान वो कल मंगलवार को देर शाम करीब 7 बजे घर से निकली और अभी तक बापस नहीं आई है। परिजन अपनी तरफ से ढूंढने की पूरी कोशिश में लगे हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर किन्ही को ये युवती कहीं दिखाई दे उनके मोबाइल नम्बर 7633876403 और 9162441700 पर सम्पर्क कर उसे परिवारवालों से मिलवा दें।

Back to top button
error: Content is protected !!