चुनावशेखपुरा

मतगणना में कोबिड-19 के गाइड लाइन का किया जाएगा पालन, सभी सुबिधायें मौजूद

शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा विधानसभा के मतों की गिनती की जाएगी। इसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दोनों विधानसभा में 14-14 टेबल बनाए गए है। पोस्टल बैलट के लिए अलग से टेबल बनाए गए हैं।
कोविड-19 की संक्रमण से बचने के लिए सभी टेबल को दो-दो गज की दूरी पर लगाया गया है। प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी बैठेंगे, उनके लिए भी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन किया गया है। इसके अलावे कोविड-19 से बचने के लिए अशोक कुमार प्रभारी ने बताया इससे बचने के लिए सभी सामान को सुसज्जित किया जा रहा है। इसके अलावा ग्लब्स तथा मास्क की भी आपूर्ति की जाएगी। नवोदय विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा, जिनका तापमान सामान्य से अधिक रहेगा उन्हें रोका जाएगा। इसके बचाव के लिए चार स्थानों पर मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किया गया है, जिस पर डॉक्टर आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे। तीन एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। चप्पे-चप्पे पर पारा-मिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे, जिन्हें सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा दो अग्निशमन गाड़ी भी रखी गई है। सुरक्षा तथा सुविधा की सभी बातों का ध्यान रखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!