शेखपुरा

भाड़े के नाम पर बुक किया पिक-अप और रास्ते में ड्राइवर को मार-पीटकर छीन ले गया गाड़ी

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 4 हसनगंज निवासी पप्पू महतो का पिक-अप गाड़ी चोरों ने छीन लिया। दरअसल चोरों ने उनकी गाड़ी BR21GA7445 को दल्लू चौक से लक्खीसराय से मवेशी ढोने के लिये रिजर्व किया। लक्खीसराय जाने के रास्ते में महसार-जयमंगला रोड में रेलवे लाइन के पास नए बाईपास के पास गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर के साथ मार-पीट किया और गाड़ी छीनकर ले भागा। गाड़ी में लगे जीपीएस को सर्च करने के बाद उसका लोकेशन नालंदा जिले के अम्बाबीघा के पास का बताया। वहां गाड़ी मालिक के द्वारा काफी खोज-बीन किया गया पर गाड़ी का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज होने की सूचना नहीं मिला है।

Back to top button
error: Content is protected !!