बिहारराजनीति

महासर्वे के रिपोर्ट चौकाने वाले, मजबूत विपक्ष का होगा उदय, NDA की बनेगी सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कई न्यूज चैनल और सर्वेयर ने अलग-अलग एक्जिट पोल के माध्यम से अपना रिपोर्ट दिया है। आपको बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 6 बजे समाप्त हुआ और सभी चैनलों ने किसकी बनेगी सरकार की अपरोक्ष रूप से घोषणा भी कर दी। हालांकि कई बार ये एग्जिट पोल फेल हो चुका है। किसी भी एग्जिट पोल में साइलेंट मतदाताओं की कोई भी सटीक जानकारी शामिल नहीं होती है। लेकिन पूरे बिहार में कॉमन बेल्थ यूनिटी की जो सर्वे रिपोर्ट है, वह जमीनी हकीकत है। मगही न्यूज को जो खबर दी गई है, अगर उस पर भरोसा करें तो बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने बाली है। लेकिन इस बार महागठबंधन के भी काफी मजबूत होने के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जद यू 68, भाजपा 75, वीआईपी 2 और हम 1 सीट पर जीत दर्ज करने वाली है। वहीं राजद 70 और कांग्रेस 22 एवं निर्दलीय 5 की जीत संभावित है। अब मतदाताओं ने किसे अपना असली मुखिया चुना है ये 10 तारीख को तय हो ही जाएगा। किस चैनल का सटीक एक्जिट पोल रहा है और किसका हवा-हवाई इसका फैसला भी उसी दिन होना है।

Back to top button
error: Content is protected !!