राजनीति
स्व रामविलास पासवान का अस्थि कलश यात्रा में काफी संख्या में जुटे समर्थक, इमाम गजाली के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक हुए शामिल
शेखपुरा में लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के निधनोपरांत आज धूमधाम से उनका कलश यात्रा निकाला गया। लोजपा जिलाध्यक्ष और शेखपुरा बिधानसभा के प्रत्याशी मो. इमाम गजाली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्ता इस यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर बात करते हुए इमाम गजाली ने बताया कि हमने अपने अभिभावक को खो दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्थि कलश को शेखपुरा शहर में घुमाकर गंगा में प्रवाहित किया जाएगा।