बरबीघा में क्रॉप कटिंग कर धान के उत्पादन का किया गया आंकलन
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत पुनेसरा गांव में रविवार को धान फसल की क्रॉप कटिंग की शुरुआत की गई। कृषि समन्वयक राकेश प्रसाद तथा किसान सलाहकार रंजीत कुमार की देखरेख में किसान मनीष कुमार के प्लॉट पर धान की क्रॉप कटिंग करके उसके सही उत्पादन का आंकलन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा धान की पैदावार के लिए मुहैया कराए गए खेतों में लगाए गए धान का 10 गुना 5 मीटर के अनुपात में क्रॉप कटिंग कराकर उपज का आकलन किया गया। 10 गुना 5 मीटर के अनुपात में कराए गए क्रॉप कटिंग के उपरांत तौलने पर 25 किलो 300 ग्राम धान की उपज का परिणाम सामने आया। इस मौके पर कृषि समन्वयक राजेश प्रसाद ने बताया कि क्रॉप कटिंग से किए गए आंकलन के अनुसार इस बार बरबीघा क्षेत्र में धान की अच्छी उपज होने की संभावना है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों को जल्द से जल्द धान के कटनी करके रवि फसलों की सही समय पर बुवाई करने की भी सलाह दी है।