खास खबर
बरबीघा में बीती रात्रि चोरों ने एक घर में कई सफाई, बक्से में रखा नकदी ले कर भागे
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने एक घर की सफाई कर दी। चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नगद के साथ घर के जरूरी कागजात की चोरी कर ली। चोरी कि यह घटना शिवपुरी मोहल्ला निवासी सुबोध सिंह के घर में हुई है। इस संबंध में सुबोध सिंह ने बताया वह अपने मकान के प्रथम तल्ले के जिस कमरे में सो रहे थे, उसमें एक बक्से में नगदी और कागजात रखे हुए थे, जिसे चोर अपने साथ ले गए। सुबह काफी खोजबीन करने के बाद बक्सा बगल के अर्ध निर्मित मकान में मिला। जिसमें जरूरी कागजात तो थे, लेकिन डेढ़ लाख रूपय नगद गायब था। हालांकि मामले को लेकर मकान मालिक द्वारा समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में चोरों ने शेखपुरा शहर के भी एक घर में चोरी किया था।