जन-समस्या

उद्धारक की बाट जोह रहा है शहर का एकमात्र धोबीघाट, जर्जर है स्थिति, 25 परिवारों की रोजी-रोटी का है एकमात्र साधन

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के फैज़ाबाद स्थित शहर का एकमात्र धोबीघाट आज अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है। लगभग 2009 में पूर्व जद यू विधायक आर आर कनौजिया अनुशंसा पर विधायक फंड से शहर के वार्ड नम्बर 16 में बना यह धोबीघाट यहां के लगभग 25 परिवारों के रोजी-रोटी का एकमात्र साधन है। धोबी समुदाय के 25 परिवार रोजाना यहां लोगों के कपड़ों का मैल छुड़ाते हैं। बदले में उनके घर का चूल्हा जलता है। इस बारे बात करते हुए इन लोगों ने बताया कि इस धोबी घाट के चारों तरफ की बाउंड्री इतनी नीची है कि कोई भी इसमें आसानी से घुस जाता है, जिसके कारण यहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नाली के पानी का सही निकास नहीं होने से हमेशा जल-जमाव की शिकायत रहती है। पानी सप्लाई का पाइप भी जगह-जगह से खराब होने के कारण हमेशा रिसाब होता रहता है। बिजली की व्यवस्था के बाद भी उचित लाइट नहीं होने से दिन में ही काम करने की मजबूरी हो जाती है।

इन समस्याओं पर किसी भी जन-प्रतिनिधि की नजर नहीं गई। इन 10 सालों में निचले से ऊपरी सदन तक के कई चुनाव हुए। दुर्भाग्य की बात ये है कि हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में भी किसी की नजर इसपे नहीं गई। जनता ने भी उन्हें बताना जरूरी नहीं समझा, कोई सुने तब न। अब इसके उद्धारक कौन बनेंगे, इसका इंतजार हम सभी को होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!