शेखपुरा जिला उत्पाद बिभाग ने इन दिनों अबैध शराब माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस दिया है। वहीं शहर के वार्ड नं 24 गिरिहिंडा के निवासी रामस्वरूप चौधरी ने एक्साइज बिभाग को आवेदन देकर वेबजह तंग करने का आरोप लगाया है। उसने बिभाग को लिखे आवेदन में कहा है कि वह पूर्व से ताड़ से उतारकर ताड़ी बेचने का कार्य करता है। पर बिभाग के अधिकारी द्वारा शराब बेचने के शक पर उसके घर मे घुसकर तोड़-फोड़ किया जाता है। जबकि जो असल मे शराब बेचते हैं, उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। साथ ही उसने लिखा है कि सही शराब माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई करे नहीं तो मजबूरन हम सभी को आंदोलन करना पड़ेगा।
