शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा जिले के दोनों विधानसभा में स्वच्छ मतगणना के लिये स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। 10 नवंबर को 8:00 बजे पूर्वाहन से जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक भवन में 169 शेखपुरा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बालक छात्रावास में 170 बरबीघा विधानसभा की मतगणना होगी। इसके सफल संचालन के लिये चुनाव आयोग के नियम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
निर्वाची अधिकारी की देखरेख में दोनों मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राउंड में 14 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में टेबल पर सहायकों एवं अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है। एनआईसी में मतगणना कर्मी की नियुक्ति के लिए 10 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे रेंडमाइजेशन किया जाएगा। साथ ही मतगणना कार्य में संलग्न कर्मियों का योगदान सूचित करने के लिये अंतिम नियुक्ति पत्र एवं ड्यूटी पास का वितरण फेडरेशन सेंटर में किया जाएगा।
बिना पास के कोई भी व्यक्ति जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश नहीं करेगा।
मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों/अधिकारियों या अन्य प्रतिनियुक्त व्यक्तियों का प्रवेश पत्र कार्मिक कोषांग के माध्यम से जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी द्वारा निर्गत किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित मतगणना कक्ष परिसर में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। सभी वाहन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा के आवास के निकट VIP रोड पर स्थित ड्रॉप गेट पर ही रोक दिया जाएगा। चांदनी चौक से लेकर होते हुए शेखपुरा बरबीघा की ओर तिनमुहानी मोड़ से होते हुए चांदनी चौक तक इसके लिये व्यवस्था की गई है।
मतदान प्रक्रिया को सफल संचालन के क्रम में मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी मतगणना हॉल, निर्वाचन अधिकारी की टेबल, पोस्टल बैलट पेपर का लगातार वीडियोग्राफी किया जाएगा। इसके अलावा सभी जगह पर सीसीटीवी लगाया गया है। सभी फोटोग्राफर अपने आवंटित हॉल में 6:00 से 6:30 पूर्वाह्न तक अपना स्थान अवश्य ग्रहण करेंगे।
विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है
169 शेखपुरा के मतगणना कार्य के प्रभार में हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं 170 बरबीघा मतगणना कार्य के लिए सत्यप्रकाश शर्मा प्रतिनियुक्त किए गए हैं। दोनों केंद्रों पर सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा किया जाएगा।
covid-19 से बचाव के लिए भी सारी व्यवस्था की गई है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना हॉल में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का उपयोग करना होगा। मतगणना संबंधित गतिविधियों के क्रम में प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया के दौरान हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा। मतदान केंद्रों पर अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की गई है। दोनों मतदान केंद्रों मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। साथ ही सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त मतगणना संबंधित संपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कराने के लिये वरीय प्रभार में रहेंगे।