हेल्थ कैम्प आयोजित कर HIV का हुआ जांच, गर्भवती महिलाओं की भी हुई जांच
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड के स्वास्थ्य उपकेन्द्र छेमा में कल बृहस्पतिवार को एचआईवी जाँच हेतू हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपीन कुमार ने बताया कि कैम्प में यौन संक्रमित, गर्भवती महिलाएं, यक्ष्मा, कालाजार समेत अन्य रोगियों का एचआईवी जाॅच किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया एवं एचआईवी एड्स से संबंधित परामर्श दिया गया। साथ ही सभी गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जाँच किया गया। जिसमें बीपी, वजन, टेटनस सूई, आयरन कैल्शियम का गोली वितरित किया गया। कैम्प में 37 गर्भवती महिला समेत कुल 157 लोगों का जांच हुआ। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, प्रयोगशाला प्रवैधिकी नोमान सगीर, एसटीएस रवि कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, कुमारी प्रतिमा राज, आशा सरिता कुमारी, मुनिता कुमारी समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।