चुनावशेखपुरा

स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना के लिये सुव्यवस्थित ढंग से सभी मतगणना कर्मी अपने-अपने कर्तव्य का करेंगे निर्वहन

शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में सभी प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना के लिये सुव्यवस्थित ढंग से सभी मतगणना कर्मी अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। जिला के दोनों विधानसभा 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा विधानसभा के मतों की गणना 10 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा। मतगणना को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी माइक्रोऑब्जर्वर, काउंटिंग असिस्टेंट आदि को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आज सभी कर्मियों को मतगणना के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी मतगणना कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी मतगणना कर्मी अपने दायित्वों के प्रति सक्रिय एवं निष्पक्ष ढंग से कार्य करेंगे। दोनों विधानसभा में मतगणना के लिए 14 -14 टेबल बनाए गए हैं। पोस्टल बैलट की मतगणना के लिए अलग से 3-3 टेबल बनाया गया है।सभी मतगणना कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस एवं सेनेटाइजर का प्रयोग हर हाल में करेंगे। मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी मतगणना कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया। सभी मतगणना कर्मी जवाहर नवोदय विद्यालय में 5:30 बजे पूर्वाहन तक अवश्य पहुंच जाएंगे। उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया जाएगा कि मतगणना कर्मी किस विधानसभा के किस टेबल पर जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!