शेखपुरा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा के लिए मतगणना की तिथि 10 नवंबर 2020 निर्धारित है। जवाहर नवोदय विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार VIP रोड की ओर है। 10 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना कार्य किया जाएगा। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के मतदान अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय में मतगणना कर्मी/ अभिकर्ता का प्रवेश सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट एवं प्रांगण में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसमें चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारिओं के साथ काफी संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दर्जनों स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने साथ प्रतिनियुक्त राज्य पुलिस बल के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक जांच करेंगे। महिला मतगणना अभिकर्ता की शारीरिक जांच केवल महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। जिसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के बाद 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए बने प्रवेश मार्ग के बाद मोड़ पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मतगणना कर्मी या अभिकर्ता अथवा कोई अन्य वाहन उसके पार नहीं जा सके।
मतगणना के दिन वीआईपी रोड में आने वाले वाहन त्रिमुहानी मोड़ होते हुए चांदनी चौक की ओर जाएंगे तथा समाहरणालय गेट से वाहन का प्रचालन वर्जित रहेगा ।
गस्ती दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में कहीं भीड़ इकट्ठा न हो और वाहनों का काफिला किसी स्थान विशेष पर खड़ा ना रहे। गस्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को आदेश दिया गया है कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पर सुबह 5:00 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाएंगे। गश्ती दल के दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी मतगणना के दिन पूरे शहर में सघन गश्ती कर विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। कोई जुलूस या सभा आयोजित नहीं की जाएगी। सघन गश्ती के दौरान इस बात पर ध्यान रखा जाएगा कि कहीं भीड़ इकट्ठा नहीं हो। वहीं उप निर्वाचन अधिकारी को आदेश दिया गया है कि मतगणना हॉल एवं मीडिया कोषांग के पास पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मतगणना के दिन संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। साथ ही अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मतगणना के दिन संपूर्ण विधि व्यवस्था के बारे में रहेंगे।