शेखपुरा
घर था खाली, चोरों ने कर दी सफाई, लाखों का सामान हुआ गायब
शेखपुरा नगर क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के पास मखदुमपुर मोहल्ला में एक घर में घुसकर चोरों ने डाका डाल दिया। चोरी कब हुई, इसका अता-पता नहीं चला है। घर के मालिक अनिल कुमार की पत्नी किरण देवी ने शेखपुरा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि परिवार के लोग बाहर में रहते हैं और महिला कई दिनों से घर में ताला लगा कर अपने रिश्तेदार के पास गई थी। जब महिला वापस शेखपुरा अपने घर आई तब घर के सभी कमरों और अलमीरा सहित सभी बक्सो का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखे स्वर्ण आभूषण के साथ-साथ कीमती सामानों को चोरों ने चुरा लिया है। सभी जेवरात बक्से में बंद था। नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार राम ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। साथ ही उन्होंने कहा इस घटना में जो भी शामिल होगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।