खास खबर
बरबीघा से फिर एक बाइक की दिन-दहाड़े हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
शेखपुरा जिले के बरबीघा में आये दिन बाइक चोरी के नए-नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं। ताजा घटना बरबीघा के हटिया मोड़ के पास का है। यहां बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने से एक दुकान के आगे से अभी 11 बजे के आस-पास एक एवेंजर बाइक की चोरी हो गई। बाइक के मालिक दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि बैंक के सामने स्थित सैलून में बेटे का बाल कटवा रहा था। BR52B2576 बाइक उसके दुकान के आगे खड़ी थी और जब बाहर निकला तो गाड़ी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। हालांकि चोरी की सारी वारदात बगल के दुकान के CCTV कैमरे में कैद है। जिसमें चोर की तस्वीर साफ नजर आ रही है।