शेखपुरा
शेखपुरा में आज भी मिले हैं 7 कोरोना मरीज, रहिये सावधान
शेखपुरा में कोरोना का प्रकोप कमोवेश लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 1647 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिये लिया गया था। इनमें से शेखपुरा सदर में 205 में 4, शेखोपुरसराय में 278 में 1, चेवाड़ा 215 में 1, बरबीघा 256 में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं अरियरी 308, घाटकुसुम्भा 135 जांच में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। इसके अलावे ट्रू नेट मशीन से 50 जबकि PMCH के लिए 200 सैंपल लिया गया है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और कोरोना से बचने के लिये जरूरी एहतिहात बरतने की अपील की है।