चुनावशेखपुरा

प्रशिक्षण कोषांग में पदस्थापित शिक्षकों को किया गया विरमित, अपने पदस्थापित विद्यालय में करेंगे योगदान

बिहार बिधानसभा चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित प्रशिक्षण कोषांग में जिले के बिभिन्न स्कूलों के प्राध्यापकों को चुनाव में संलग्न कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देने हेतु पदस्थापित किया गया था। जिन्हें चुनाव सम्पन्न होने के बाद कल इस कोषांग से विरमित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से हुई। इस कोषांग में जिले के बिभिन्न स्कूलों से 17 मास्टर ट्रेनरों को रोस्टर के अनुसार चयन किया गया था। जिनमें से मुरारी प्रसाद, प्रधानाध्यापक अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा और रंजीत प्रसाद सहायक शिक्षक उ.म.वि. रामपुर को छोड़कर सभी को विरमित कर दिया गया है। अब वे अपने-अपने पदस्थापित विद्यालय में योगदान करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!