दुर्घटना
कार-बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी, पावापुरी रेफर
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गंगटी मोड़ पर एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर अवस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पावापुरी रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया युवक हेडफोन लगाकर गाड़ी चला रहा था, तभी मोकामा के तरफ से आ रहे टाटा नैनो कार में युवक ने सामने से टक्कर मार दी। कार मालिक ने दरियादिली दिखाते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया तथा रेफर होने पर उसके साथ पावापुरी तक साथ गए। इस दुर्घटना में नैनो कार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायल युवक की पहचान बरबीघा प्रखंड के सुभानपुर गांव निवासी बाल्मीकि राम के पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गई है। घायल के परिजनों ने बताया कि वह बाइक से अपने ननिहाल रमनुबीघा जा रहा था।