खेती-बाड़ी
बरबीघा में भी भूमि सर्वेक्षण का कार्य हुआ शुरू, trijunction का कार्य जारी
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। अभी सभी गांवों की सीमाओं के सर्वे का कार्य हो रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए कानून-गो हरेंद्र कुमार ने बताया कि आज बरबीघा प्रखंड में ETS मशीन के द्वारा गांवों की सीमाओं का सर्वेक्षण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में तीन गांवों की सीमा जहां मिलती है, उसका सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। जिसे trijunction भी कहते हैं। यह कार्य राजस्व एवं भूमि सुधार बिभाग के द्वारा किया जा रहा है।

इस मौके पर उनके सहयोगी विशेष सर्वेक्षण अमीन अवधेश कुमार, सह सर्वेक्षण अमीन अरविंद कुमार, ETS ऑपरेटर विवेक कुमार, सह ऑपरेटर सचिन कुमार, विशाल कुमार, प्रियंका कुमारी एवं अन्य भी मौजूद थे।