शेखपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी इनायत खान आज जवाहर नवोदय विद्यालय में 169, शेखपुरा विधानसभा एवं 170, बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्ष का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय के हाॅल में बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक बैठक कर मतगणना से संबंधित की गई तैयारियों का समीक्षा किया एवं सूव्यवस्थित ढंग से मतगणना कार्य के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के मतगणना से संबंधित गाइड-लाईन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। 169, शेखपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना कक्ष में 14 टेबुल लगाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के साथ-साथ सभी पदाधिकारी/कर्मचारी बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। मोबाईल अंदर लेकर जाना वर्जित रहेगा। दोनों विधान सभा के मतगणना कक्ष में सभी टेबुल पर माईक्रो आब्जर्बर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। स्ट्रांग रूम से ई॰वी॰एम॰ मशीन मतगणना कक्ष तक लाने के लिए सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है।
सभी स्थलों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ लगाकर निगरानी किया जाएगा। इसके अलावे पैरा-मिलिट्री फोर्स, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने के लिए भी॰आई॰पी॰ रोड, चांदनी चौक आदि स्थलों पर ड्राॅप गेट लगाने का निर्देश दिया गया है। दोनों मतगणना कक्ष में पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से मतगणना कार्य के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं। बताते चलें कि 169, शेखपुरा विधानसभा में 27 राउंड एवं 170, बरबीघा विधानसभा में 24 राउंड में मतगणना कार्य पूर्ण होगा। प्रथम राउंड के बाद पोस्टल बैलेट की भी गणना की जायेगी। शेखपुरा विधानसभा में 14 टेबुल एवं बरबीघा विधानसभा में 14 टेबुल पर मतगणना का कार्य किया जायेगा। बरबीघा विधानसभा में 2 मतगणना कक्ष बनाये गये हैं, जिसमें हाॅल नं॰-1 में 4 टेबुल एवं 3 टेबुल पर पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी और हाॅल नं॰-02 में 10 मतगणना टेबुल लगाये गये हैं। दोनों विधानसभा के लिए एक संयुक्त मीडिया कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया है इसमें टी॰वी॰ के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया है। दोनों विधानसभा के मतगणना कक्ष के पास निर्वाची पदाधिकारी एवं ऑब्जर्वर के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। आज निरीक्षण के समय सत्यप्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, संजय कुमार निर्वाची पदाधिकारी बरबीघा, निशांत निर्वाची पदाधिकारी शेखपुरा, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी शेखपुरा, के॰के॰ यादव नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशांत शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी, रवि शंकर एडीआईओ, आई॰टी॰ मैनेजर प्रशांत के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।