शेखपुरा
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दोनों तरफ के सात लोग घायल
शेखपुरा जिला के चकन्दरा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल शकेंद्र यादव ने बताया कि गांव के ही संजय यादव, सुरेश यादव, विजय यादव, जीवन यादव, प्रहलाद यादव, अजय यादव ने मिलकर जोर जबरदस्ती करके हमारे खेत को जोत रहा था, जिसका विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट किया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए वहीं दूसरी पक्ष के कुछ लोग भी घायल हैं।
दूसरे पक्ष के सुरेश यादव ने बताया कि प्रकाश यादव, दशरथ यादव, सत्येंद्र यादव, गणेश यादव, विकास यादव, संदीप यादव, सऊदी यादव ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में से किसी ने अभी तक थाना में मामला दर्ज नहीं करवाया है।