आपसी विवाद में हुई मामूली मारपीट को दिया गया राजनीतिक रंग
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के निमी गांव में युवाओं के दो अलग-अलग गुट में मारपीट हो गई। जिसमें इसी गांव के निवासी अबध सिंह का पुत्र रौशन कुमार व दूसरे गुट का एक अन्य युवक भी घायल हो गया। जिसे कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रंग देकर चुनाव से जोड़ दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर युवाओं द्वारा निमी की जनता नाम से एक ग्रुप चलाया जा रहा है। जिसमें किसी पोस्ट पे युवकों द्वारा आपस मे कमेंटबाजी हो रही थी। सोशल मीडिया पर हुए इस झगड़े को लेकर रौशन कुमार इसी गांव के निवासी वाल्मीकि सिंह के पुत्र मकेश्वर कुमार से उलझ गया। फिर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हुई जिसमें रौशन कुमार के अलावा एक अन्य युवक को चोट आई है। इस मामले में शेखोपुरसराय थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में आपसी बर्चस्व का मामला लग रहा है, राजनीतिक रंजिस की बात से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन आया है और मामले की जांच की जा रही है।