खास खबर/लोकल खबरजयंती समारोहशेखपुरा
सीपीआई ने मनाई कामरेड राजबल्लभ सिंह के प्रथम पुण्यतिथि, पार्टी को मजबूत करने का लिया संकल्प
कामरेड राजबल्लभ सिंह के प्रथम पुण्य तिथि शेखपुरा सीपीआई कार्यालय स्टेशन रोड कार्यानंद शर्मा भवन में मनाया गया। इस अवसर पर कामरेड राजबल्लभ सिंह के तस्वीर पर सीपीआई के अंचल सचिव चंद्रभूषण प्रसाद, सीपीआई नेता कृष्णनंदन यादव, आनंदी प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, कैलाश रविदास, ए आई वाई एफ के जिला सचिव नितीश कुमार गोलू एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया एवं किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों और महिलाओं के हित के लिए सीपीआई को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।