खेती-बाड़ीजरा हट केजागरूकताशेखपुरा

पशुपालन हेतु ऋण आवेदकों की होगी स्क्रीनिंग, तिथि हुई घोषित

शेखपुरा जिला गव्य विकास योजना में पशुपालन हेतु ऋण आवेदकों की स्क्रीनिंग होगी। इसके लिये 3 नवंबर से 6 नवंबर तक की तिथि निर्धारित हुई है। इस बात की जानकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी के एक पत्र के माध्यम से हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू सत्र में आवेदन करने की अंतिम तिथि तक बिभाग को कुल 565 आवेदन प्राप्त हुआ। सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद चयनित आवेदकों के आवेदन को बिभाग की अनुशंसा के साथ ऋण स्वीकृति हेतु सम्बंधित बैंक को अग्रसारित किया जाएगा। इस कार्य के स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें गव्य विकास पदाधिकारी, जीविका के DPM और उद्योग विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इस कमिटी की अध्यक्षता जिला अग्रणी बैंक के प्रबन्धक करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!