जागरूकताधर्म और आस्थाशेखपुरा
शेखपुरा परेड ग्राउंड में शरद पूर्णिमा पर RSS ने कार्यक्रम का किया आयोजन
शेखपुरा समाहरणालय के परेड ग्राउंड में शरद पूर्णिमा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नालंदा व मुंगेर विभाग के धर्म जागरण प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने शरद पूर्णिमा पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर सह जिला संघचालक राधेश्याम वर्णवाल, सह जिला कार्यवाह अभय कुमार जिला प्रचारक रंजीत राठौर।सहित काफी संख्या में शामिल हुए और शरद पूर्णिमा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया गया।वकार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी लोगों को खाजा और दूध का प्रसाद भी वितरण किया गया।