खास खबर

बिना कारण हुई मारपीट में 5 घायल, 1 की हालत गम्भीर

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के बुल्लाचक मुहल्ले में बिना किसी कारण के मारपीट हो गई। जिसमें नवीन पासवान (चौकीदार), रामाशीष पासवान (रिटायर्ड झारखण्ड पुलिस), मुकेश पासवान, विक्की पासवान, सचिन पासवान घायल हो गए। इस घटना में नवीन पासवान जो बरबीघा के मिशन ओ पी थाने का ही चौकीदार है, की हालत गम्भीर है। सभी घायल नगर क्षेत्र के रामपुर सिन्डाय गांव के निवासी हैं।

घायल की माँ आशा देवी ने बताया कि बाइक से बेटे नवीन के साथ बाजार से बापस लौट रहे थे इसी क्रम में बुल्लाचक में बाइक खड़ी कर युगल तेल मिल के पास तेल लेने रुके। इतने में उसी मुहल्ले का एक लड़का आया और बाइक हटाने को बोला जब नवीन ने बोला कि साइड में तो है ही उधर से निकल जाओ, तभी अचानक उसके कई और साथी आये और सब मिलकर लाठी डंडे से उसको मारने लगे। बाजार से सिंडाय गांव के कुछ और लोग बाजार से लौट रहे थे जो बीच बचाव करने को आये। उनलोगों ने सभी को जमके मारा। सभी घायल फिलहाल रेफरल अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस कम्प्लेन दर्ज नहीं हुआ है।

मौके पर पहुंचे रामपुर सिंडाय गांव के कांग्रेस नेता व समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है। बाजार आने जाने वालों के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिये। प्रशासन को जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।

Back to top button
error: Content is protected !!