खास खबर

बरबीघा बाजार में नहीं रुक रहा बड़ी गाड़ियों का परिचालन, कोरोना को मिल रहा बढ़ावा

शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अंदर बाजार में हर रोज लम्बा जाम लगता है। बाजार जाने वाले संकरे रास्ते में दिन में बड़ी गड्डियों ट्रैक्टर, टेम्पो के अनाधिकार प्रवेश के बाद ऐसी स्थिति लगातार बन रही है। बिहार में चुनावी मौसम में एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच ऐसी स्थिति दुःखद है। हालांकि दिन में बरबीघा बाजार में बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर प्रशासन ने रोक लगा रखा है, बाबजूद इसके बड़ी गाड़ियों का परिचालन बिना किसी भय के हो रहा है। जिसके कारण बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक तापमान घटने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का अंदेशा है। ऐसे में इस स्थिति पर अगर रोक नहीं लगी तो बरबीघा में सम्भावित बड़े खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!