चुनावशेखपुरा

शेखपुरा के सभी मतदान केंद्रों पर है स्वास्थ्य सुबिधाओं की समुचित व्यवस्था

शेखपुरा जिले के दोनों बिधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। cobid-19 के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान ने जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था का सख्त निर्देश जारी किया था। इनके इस निर्देश का असर भी देखने को मिला है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है। बिना मास्क और ग्लब्स के किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

थर्मल मशीन में आई खराबी को दूर करते स्वास्थ्यकर्मी

सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था भी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में हो रहे बिहार बिधानसभा चुनाव पर कई राजनीतिक पार्टियों ने भी सवाल खड़े किए थे।

Back to top button
error: Content is protected !!