चुनावशेखपुरा

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने सभी दण्डाधिकारिओं को स्पेशल टास्क देकर कार्य स्थल के लिये किया रवाना

शेखपुरा जिले में बिहार बिधानसभा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने आज पीसीसीपी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर आदि को संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ससमय कार्य करना सुनिश्चित करें। अपने निर्धारित बूथों पर लगातार भ्रमण करते रहें एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य किया जाए। अधिकारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी की जा रही है। निर्वाचन कार्यो पर बनाए रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्यरत है। इसका दूरभाष संख्या 06341-223333 है। तीन पालीयों में यह नियंत्रण कक्ष संचालित है। प्रत्येक पाली में 10 से अधिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पल-पल की नजर रख रहे हैं। सामान्य ऑब्जर्वर रविंद्र एस जगताप के द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिया गया। इसके बाद सभी दंडाधिकारी अपने अपने निर्धारित प्रतिनियुक्त स्थलों के लिए रवाना हो गए।

Back to top button
error: Content is protected !!