बिहार विधानसभा के पहले चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था। इसी के तहत आज बरबीघा से कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही ने अपनी पूरी टीम को बरबीघा बाजार में उतार दिया और गली-गली घूमकर लोगों से उनका समर्थन मांगा। उनके साथ बरबीघा नगर परिषद के चेयरमैन रौशन कुमार, कांग्रेस के दिग्गज अजय सिंह, चुनचुन सिंह, दयानंद मालाकार के साथ उनके सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस अभियान में मौजूद रहे। विपक्ष पे हमलावर रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने जनता से कहा कि बरबीघा को रसातल से बाहर निकालने में हमारी मदद करें।
बताते चलें कि इस चुनावी घमासान में गेंद अब जनता के पाले में है और जनता का फैसला 10 नवंबर को मतगणना के दिन आएगा। तब तक के लिये सभी को इंतजार करना होगा।