चुनावराजनीति

राजद और जद यू पर जमकर बरसे चिराग पासवान, बरबीघा में जनसभा को किया सम्बोधित

शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा में आज लोजपा की रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जद यू और राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दोनों ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। हजारों की संख्या में मौजूद अपने पार्टी के समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी में खुलेआम शराब मिल रहा है। राजद की सरकार ने जहां 15 वर्षों तक लूट का राजनीति को बढ़ावा दिया, वहीं 15 वर्षों तक जद यू सरकार ने प्रदेश की जनता को जात-पात में बांट कर राज करने का काम किया है। करोड़ों की संख्या में दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने वाले लोगों के लिए पिछली दोनों सरकारों ने कोई उपाय नहीं किया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत बिहार में बहुत बड़ा घोटाला को किया गया है। ना तो हर घर में नल का जल पहुंचा और ना पक्की गलियां बन पाई। उन्होंने कहा कि अगर वे सरकार में आते हैं तो इस घोटाले में शामिल सभी को जेल में डाल देंगे। बिहार में रोजगार का सृजन किया जाएगा। वहीं युवाओं को शिक्षित बनाकर उन्हें सबल बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी में भी माता सीता के जन्म स्थली पर एक भव्य राम मंदिर जैसा ही मंदिर बनाने का वादा किया। साथ ही राम मंदिर और सीता मंदिर के बीच सिक्स लेन का कॉरिडोर बनाने की बात भी कही, ताकि सीता माता को भी बराबर का सम्मान मिल सके। उपस्थित युवाओं से उन्होंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत नीतीश को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का वादा भी लिया। जनता से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार को अग्रिम जीत की माला भी पहनाई। इस जनसभा में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, अजय यादव, बुधन सिंह, सुधीर सिंह, पिंटू पासवान, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!