चुनावशेखपुरा

28 अक्टूबर को होगा मतदान, 4 लाख 82 हजार मतदाता डालेंगे वोट, सभी तैयारियां हो गई पूरी

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अंतर्गत शेखपुरा जिले में सहायक मतदान केंद्र को मिलाकर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 690 हैं। जिसमें 169, शेखपुरा में 367 एवं 170, बरबीघा विधानसभा में 323 मतदान केंद्र है। मतदान केंद्र भवनों की संख्या 397 है। मतदाताओं की कुल संख्या चार लाख 82 हजार 56 है। जिसमें पुरुष 251096 है एवं महिला मतदाता 230960 हैं। मतदान की तिथि 28 अक्टूबर है एवं मतदान का समय सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक निर्धारित है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला जनसम्पर्क एवं सूचना पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कई स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें 9 जोनल 2 सुपर जोनल दंडाधिकारी हैं। गश्ती दल में 165 दंडाधिकारी हैं, जिसमें शेखपुरा विधानसभा के लिए 86 एवं बरबीघा विधानसभा के लिए 79 और रिजर्व 25 हैं। माइक्रो ऑब्जर्वर 28 जिसमें 8 सुरक्षित हैं। 56 सेक्टर दंडाधिकारी हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के तहत जिले में कुल 1001 लीटर शराब जप्त किया गया है एवं 262860 रुपये एफएसडी और एसएसटी के द्वारा जप्त किया गया है। जिसमें एफ एस डी के द्वारा एक लाख एवं एस एस टी के द्वारा 162860 रुपया सीज किया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी मतदान दल को आज डिस्पैच किया गया है । शेखपुरा विधानसभा के मतदान दल को रामाधीन कॉलेज शेखपुरा से एवं बरबीघा विधानसभा के मतदान दल को श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज बरबीघा से डिस्पैच किया गया। गश्ती दल दंडाधिकारियों को कल जवाहर नवोदय विद्यालय से डिस्पैच किया जाएगा। 165 मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!