चुनावराजनीतिशेखपुरा

अल्पसंख्यक विकास मंच की चुनावी घोषणा से गरमाई राजनीत, शेखपुरा में मुस्लिम मतदाता जद यू प्रत्याशी को देंगे वोट

शेखपुरा में अल्पसंख्यक विकास मंच की एक बैठक तरछा मोहल्ला में आयोजित की गई। जिसमें मुस्लिम मंच से जुड़े तमाम सदस्यों ने एकमत से शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से जद यू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी को एक-एक वोट देने की अपील की गई। अल्पसंख्यक नेताओं ने कहा कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्षों के दौरान निवर्तमान विधायक रणधीर कुमार सोनी ने संप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई, जिसके कारण मुस्लिम समुदाय की भी जिम्मेदारी है कि जात और धर्म से ऊपर उठकर जद यू के निवर्तमान विधायक को एक-एक वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं, ताकि शेखपुरा में अमन और शांति व्यवस्था कायम रह सके। बैठक में मो शकील, मो शाहबाज, मो शेखू, मो सरफराज, मो इम्तियाज़, मो नियाज, समो खान, कमरुज जमा, ताहिर रामपुर, जमील अस्थमा, गौहर अली, परवेज आलम, रिजवान खान, अमानुल्लाह एवं वहावउद्दीन के नेतृत्व में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मुस्लिम गांव में जा कर रणधीर कुमार सोनी को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!