चुनावराजनीतिशेखपुरा

सावधान, अब आपका फोटो खींच कर वायरल होगा, वोट को प्रभावित करने की नई चाल

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों नेता जी का मतदाता के साथ फोटो खींच कर वायरल हो रहा है। यह चुनाव की नई नीति में शामिल किया गया है।अगर आप किसी दूसरे प्रत्याशी के समर्थक हैं तो नेताजी आपके घर और दुकान पहुंच कर वोट मांगेगे। इसी बीच नेता जी का एक कैमरा मैन फटाक आपका फोटो खींच कर सोशल मीडिया में वायरल कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेगा। सिर्फ ये दिखाने के लिये कि विभिन्न जाति और प्रमुख समाजिक लोग हमारे साथ हैं। इसी को चुनावी जंग कहते हैं। जिसमें राज के लिए नीति बनानी पड़ती है। ताकि विधानसभा के सिंघासन पर बैठ सके। ख़ैर पब्लिक भी अब पीछे नहीं रहे हैं, अब स्थिति यह है कि मतदाता आगे हैं और प्रत्याशी पीछे है। यह सबको 28 अक्टूबर को पता चल जाएगा। लगे रहिये भाई चूक नहीं हो, किसी नीति में नहीं तो फिर पछताने के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!