चुनावराजनीतिशेखपुरा

मतदाता को भयभीत कर वोट हथियाने की साजिश शुरू

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान है। लेकिन चुनाव जीतने के लिए गन्दे खेल भी जारी हो गये हैं। बीती रात दो बाइक सवार पर सवार युवक चांदनी चौक से पटेल चौक की ओर लहेरिया बाइक चला कर नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगा कर नगर के मतदाता और दुर्गा पूजा में आए श्रद्धालुओं को भयभीत कर एक प्रत्याशी को बदनाम करना चाह रहा था, ताकि रिएक्शन में वोट विपरीत हो जाए। लेकिन इस चुनावी जंग में सफल होने के बजाय असफल हो गए। नेता जी आज के समय में जनता की नब्ज़ को समझना होगा। जो समझने में सफल रहा उसकी नैया पार। ऐसे शेखपुरा के मतदाता सभी उम्मीदवार और उसके दल को जानते हैं। ऐसे कुछ लोग यह भी तर्क देते हैं कि चुनावी जंग में सब जायज़ है। चलिए अब 28 अक्टूबर को देखना होगा मतदाताओं का मन किस तरफ करवट लेता है।

Back to top button
error: Content is protected !!