चुनावशेखपुरा

आदर्श मतदान केंद्रों पर मौजूद होंगी सारी सुबिधायें, जानें जिला प्रशासन की क्या है तैयारी

शेखपुरा जिला में 169, शेखपुरा विधानसभा एवं 170, बरबीघा विधानसभा के लिए प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाओं की तैयारी की गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर मतदाताओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी जरुरी व्यवस्था किया गया है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए अलग पंक्ति, दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग पंक्ति, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पंक्ति, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैप एवं व्हीलचेयर, छायादार स्थान पर प्रतीक्षा की सुविधा, निशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था, छूटे हुए मतदाताओं के वोटर स्लिप का वितरण, नर्सिंग महिलाओं के पहचान की सुविधा, मतदाता हेल्पडेस्क, वाहन पार्किंग की सुविधा, पेयजल की सुविधा, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!