चुनावशेखपुरा

कोरोना से बचते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से मनाएं दशहरा – जिलाधिकारी

शेखपुरा में हिंदुओं के पवित्र त्यौहार दशहरा को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने संयुक्त रूप से जिलेवासियों से अपील किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के 40 से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि covid-19 के संक्रमण से बचने के लिए भीड़ नहीं लगाएं। कहीं भी मेला नहीं लगाएं, मेले का खाद्य पदार्थ नहीं खाएं और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन जरूर करें। जब तक कोविड-19 का दवाई नहीं आता है, तब तक किसी प्रकार की ढील सेहत के लिये हानिकारक साबित हो सकती है।सभी स्थलों पर दंडाधिकारी उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण लगातार कर रहे हैं। अभी तक जिले के किसी स्थल से जिला नियंत्रण कक्ष को कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिला नियंत्रण कक्ष सभी स्थलों पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष, प्रभारी पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कहीं भी कठिनाई हो तो जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06341-223333 पर संपर्क करें। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!